October 13, 2025

आपदा प्रभावित क्षेत्र फुलेत, भैंसवाड़ गांव और छमरोली सहित कई स्थानों पर पहुंचकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लिया जायजा

0
IMG-20250921-WA0002

देहरादून- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने फुलेत, भैंसवाड़ गांव, छमरोली, सिल्ला, सरखेत तिमलीमान सिंह और सरोना सुवाखोली मार्ग सहित कई स्थानों पर पहुंचकर आपदा से हुए नुकसान तथा पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया।

भैंसवाड़ गांव में मंत्री ने फुलेत और छमरोली सहित अन्य गांवों के आपदा प्रभावित परिवारों को खाद्य राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और सहायता राशि के चैक प्रभावितों को प्रदान किए। उन्होंने आपदा प्रभावितों को सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

कैबिनेट मंत्री ने ग्राम पंचायत फुलेत के भैंकलीखाला गांव में आपदा प्रभावितों से भी संवाद किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को पानी, बिजली सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, मंत्री जोशी ने क्षतिग्रस्त सरोना-सुवाखोली मार्ग का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क पुनर्निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता से पूरा किया जाए।

भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, अनुज कौशल, मंजीत रावत, पीएमजीएसवाई के मुख्य अभियंता संजय कुमार पाठक, तहसीलदार चमन सिंह, लोनिवि, सिंचाई, पेयजल, कृषि, उद्यान, पशुपालन सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed