महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित महिला दिवस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

कोटद्वार- विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा में नजीबाबाद रोड स्थित महाराजा वेडिंग प्वाइंट में महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित महिला सम्मान कार्यक्रम में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, महापौर शैलेंद्र रावत के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने अपने संबोधन में महिला शशक्तीकरण को बढ़ावा देते हुए महिलाओं को आगे बढ़ चढ़ कर समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया। ऋतु खण्डूडी ने कहा कि महिलाओं की प्रगति से ही विकसित भारत का सपना साकार हो सकता है ।
अध्यक्ष खण्डूडी ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए जरूरी है समूह के माध्यम से हम उन्हें आर्थिक मजबूती दे , जिससे वह समाज में गर्व की अनुभूति महसूस कर सके । उन्होंने बताया महिला जीवन की जननी है जिसकी पूजा 9दिन ना होके साल के 365 दिन होनी चाहिए ।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी , कोटद्वार मेयर शैलेन्द्र रावत के साथ मिलकर महिलाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लिया और कोटद्वार क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया ।
उन्होंने बताया यह महिलाएं हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है । सम्मानित होने वाली महिलाओं में भागीरथी देवरानी जो विगत कई वर्षों से राजकीय हॉस्पिटल कोटद्वार के बाहर चाय की छोटी दुकान लगा कर अपना घर चला रही है। सुमन खंतवाल , अनीता कंडवाल यह दोनों महिलाएं आटा चक्की चला कर , हेमा नेगी 8 साल से बस चला कर , नीतू जी ई रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करती है।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने बताया कार्यक्रम का उद्देश्य उन गरीब महिलाओं के कार्य को आगे लाकर समाज को संदेश देना है कि महिलाएं चाहे तो कुछ भी कर सकती है। ये वो महिलाएं हैं जिन्हें समाज में कभी वो सम्मान नहीं मिला जिसकी वो हकदार हैं। आज इन सभी महिलाओं को सम्मानित कर गर्व महसूस होता है और प्रेरणा मिलती है कि महिला घर चलाने से लेकर देश तक चलाने का जज्बा अपने अन्दर रखती है ।
उन्होंने कहा डॉक्टर, अध्यापक अन्य सभी वर्ग की श्रेणी के लोगों को सम्मानित किया जाता रहा है लेकिन इस कार्यक्रम में हमने उन लोगों को सम्मानित किया है जो अपने कठिन संघर्ष के बाद अपने घर को चला रही है।
इस अवसर पर सुमन कोटनाला , इफको निर्देशक उमेश त्रिपाठी , प्रदेश प्रवक्त बिपिन कैंथोला ,अनीता आर्य , सुनीता कोटनाला , मानेश्वरी बिष्ट, ऊषा थपलियाल, उर्मिला कंडारी, सोनिया असवाल , आदि लोग उपस्थित रहे ।