June 18, 2025

महापौर सौरभ थपलियाल ने बंजारावाला क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण

0
Screenshot_20250511_233629_Google

देहरादून: शहर के बंजारावाला क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चल रही पेयजल आपूर्ति की समस्या को लेकर रविवार को महापौर सौरभ थपलियाल ने क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।

स्थानीय नागरिकों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मेयर ने स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। क्षेत्र में चल रहे सीवर कार्यों के कारण पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा था।

निरीक्षण के दौरान महापौर ने जल संस्थान, जल निगम और एडीबी के अधिकारियों को मौके पर तलब किया और तत्परता दिखाते हुए जेसीबी मशीन मंगवाकर स्वयं की निगरानी में क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को दुरुस्त करवाया। इसके बाद क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति पुनः सुचारु करवाई।

महापौर थपलियाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में सीवर कार्यों के दौरान पेयजल लाइनों को क्षति न पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों से आपसी तालमेल बनाकर जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण करने को भी कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed