स्कूटी और ट्रक की भिड़ंत, स्कूटी सवार युवती की मौत, दो युवक घायल
देहरादून- बृहस्पतिवार को स्कूटी और ट्रक की भिड़ंत में स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई । जबकि स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रात पटेल नगर थाना क्षेत्र के शिमला बायपास चौक रेड लाइट के पास हुआ है। स्कूटी में सहारनपुर और नजीबाबाद के रहने वाले दो युवक और सहारनपुर की रहने वाली एक युवती सवार थी।
मिली जानकारी के मुताबिक शिमला बाईपास चौक रेड लाइट के पास जीएमएस रोड पर टाटा कैंटर और स्कूटी की टक्कर हो गई। स्कूटी बिना नंबर प्लेट की थी। स्कूटी में दो लड़के और एक लडकी बैठी थी। हादसे में स्कूटी सवार घायल हो गए और लड़की की अस्पताल ले जाते वक्त मृत्यु हो गई। टाटा कैंटर चालक को मौके से पड़कर चौकी लाया गया।
घायलों के परिजनों से संपर्क कर सूचित किया गया। शव दून अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस के मुताबिक मामले में कार्रवाई की जा रही है।
घायल युवक साकिब पुत्र इकराम गांव मथाना थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 23 वर्ष और अनस पुत्र निजामुद्दीन पता गांव हर्षवाड़ा, नजीबाबाद, उत्तर प्रदेश, उम्र 20 वर्ष घायल हैं। जबकि अंजना उम्र 23 वर्ष पता गांव करौंदी, थाना बेहट, सहारनपुर की मौत हो गई है।