September 18, 2024

क्षेत्रवासियों की समस्याओं को जल्द किया जाएगा दूर,सरकार कर रही विकास कार्य-रेखा आर्या

0

सोमेश्वर(अल्मोड़ा)  सोमेश्वर विधानसभा प्रवास पर पहुंची उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक रेखा आर्या ताकुला मंडल पहुंची।मंडल ताकुला पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और मातृशक्ति ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत और अभिनंदन किया।

यहां कैबिनेट मंत्री ने बसौली-सुनौली मोटर मार्ग का लोकापर्ण और बसौली नाईढोल मोटर मार्ग का विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया। कहा की क्षेत्र वासियों को मिलेगा जल्द ही मोटर मार्ग बनने से लाभ मिलेगा।कहा कि क्षेत्रवासियों की सड़क के सम्बंध में काफी लंबे समय से मांग थी जिसे वह उठाते हुए आये हैं।कहा कि सड़क निर्माण होने से स्थानीय जनता को लाभ मिलेगा।साथ ही कहा कि राज्य सरकार राज्य हित के लिए लगातार कार्य कर रही है।कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक होने के नाते वह लगातार क्षेत्र हित के लिए काम कर रहीं हैं।क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता है।

वहीं ताकुला ब्लॉक के सुनौली ग्राम सभा स्थित स्वर्गीय सोबन सिंह जीना स्मृति संग्रहालय पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री ने एक पेड़ माँ के तहत वृक्षारोपण किया।कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की यह मुहिम देशव्यापी बन गई है।आज इस मुहिम का हिस्सा हर एक भारतीय नागरिक बन रहा है।कहा कि यह खुशी की बात है कि एक और जहां हम अपनी माँ को स्मरण कर रहे है तो वही प्रकृति को हरा भरा रखने में एक छोटा सा योगदान दे रहे हैं।कहा कि पर्यावरण को बचाना हम सब का कर्तव्य है।यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है।

इसके पश्चयात मंत्री रेखा आर्या ने जन मिलन कार्यक्रम में स्थानीय जनता की समस्याओं को सुना।उन्होंने सभी को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराया ।कहा कि आज केंद्र और राज्य सरकार मिलकर लगातार काम कर रही है।राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री धामी  के नेतृत्व में जनता के लिए कई अहम निर्णय लिए हैं।आज अंतिम व्यक्ति तक भी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है।इस दौरान स्थानीय जनता ने अपनी विभिन्न समस्याओं के साथ ही मांगो से भी क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराया।कैबिनेट मंत्री ने सभी की समस्या को सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर सभी की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर जल्द दूर करने के दिशा निर्देश दिए।कहा कि स्थानीय विधायक होने के नाते क्षेत्र का विकास के लिए वह सदैव तत्पर हैं।आज विधानसभा क्षेत्र की जनता को कई योजनाओं का लाभ मिलने के साथ ही कई महत्वपूर्ण काम चल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed