March 18, 2025

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देहरादून स्थित विधानसभा भवन में ध्वजारोहण किया

0
IMG-20250126-WA0023

देहरादून उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने  76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देहरादून स्थित विधानसभा भवन में ध्वजारोहण किया। इस कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रध्वज फहराया साथ ही पुलिस परेड की सलामी भी ली ,गणतंत्र दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी उपस्थित लोगों को अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की प्रेरणा दी।

विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे देश की लोकतांत्रिक प्रणाली और भारतीय संविधान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने भारतीय संविधान के उद्देशिका को जीवन में अपनाने और उसकी अवहेलना न करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर विधानसभा कर्मियों को संविधान उद्देशिका की शपथ दिलाई गई, जिससे सभी ने संविधान की रक्षा और उसके सिद्धांतों को अपनाने की शपथ ली।

खण्डूडी ने संविधान के महत्व को बताते हुए कहा, “हमारे संविधान के सिद्धांतों में स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व की भावना निहित है, जो हमारे देश की प्रगति और विकास में मार्गदर्शक बने हुए हैं। हमें अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का सम्मान करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान, विधानसभा अध्यक्ष ने बच्चों को मिष्ठान वितरण किया और उन्हें गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारी दी। बच्चों को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के बारे में समझाया और उन्हें अपने देश की सेवा में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, बच्चों को उपहार भी वितरित किए गए।

विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम के अंत में सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह दिन हमें अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक करता है और हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति हमारी जिम्मेदारी का स्मरण भी करवाया है।

इस अवसर पर अपर सचिव विधायी अरविन्द भट्ट, प्रभारी सचिव विधानसभा हेम पन्त ,विशेष कार्यधिकारी अशोक शाह , विशाल शर्मा, दीप चन्द आदि अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed