February 6, 2025

हरिद्वार, बैरागी कैम्प, कनखल के पास डूबे जवान का SDRF उत्तराखंड पुलिस ने किया शव बरामद

0
1000387204

हरिद्वार- 28 अक्टूबर 2024 को CCR, हरिद्वार द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया था कि बैरागी कैंप कनखल हरिद्वार क्षेत्र में उत्तराखंड पुलिस का एक कार्मिक स्नान करते समय डूब गया है।

उक्त सूचना पर पोस्ट लक्सर से SI आशीष त्यागी के नेतृत्व में SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर उक्त जवान की सर्चिंग हेतु संभावित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन उक्त जवान का कुछ पता नही चल पाया।

आज दिनाँक 29 अक्टूबर 2024 को पोस्ट ढालवाला से भी एक डीप डाइविंग टीम को मय आवश्यक उपकरणों के सर्चिंग हेतु घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। SDRF टीम के जवान आरक्षी गुड्डू कुमार द्वारा घटनास्थल पर डीप डाइविंग करते हुए लगभग 20 फ़ीट गहराई से उक्त जवान का शव खोज निकाला जिसे रेस्क्यू टीम के अन्य जवानों द्वारा खींच कर बाहर निकाला गया। मृतक जवान तरेपन सिंह के शव को आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed