NDA गठबंधन के सहयोगी OP Rajbhar ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल ||

सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओ पी राजभर ( OP Rajbhar ) रविवार को गोरखपुर दौरे पर पुहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए अपने गठबंधन लाइन से हटकर बयान दिया। उन्होंने इस दौरान पंजाब और दिल्ली सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पंजाब और दिल्ली में बिजली मुफ्त है तो उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं हो सकती है।
मुफ्त बिजली की व्यवस्था पूरे देश में होना चाहिए। कोठी चौराहे पर गुलामी छोड़ो समाज जोड़ो रैली में बोलते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जब हमारे देश मे एक देश एक कानून है, एक राष्ट्रपति, एक प्रधानमंत्री है तो इस देश में शिक्षा व्यवस्था भी एक होनी चाहिए। अमीर का लड़का व गरीब के लड़के को एक समान शिक्षा बिना किसी भेद भाव के मिलनी चाहिये। तभी जाकर समाज व देश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि देश के सभी नौजवानों को रोजगार मिलना चाहिए। कक्षा चार से ही तकनीकी शिक्षा सरकार को अनिवार्य कर देनी चाहिए।