July 18, 2025

मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने छात्र छात्राओं को बताए सफलता के 5D सूत्र

0
IMG-20250629-WA0036

देहरादून- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में उत्तरांचल प्रदेश अग्रवाल महासभा महानगर, देहरादून द्वारा आयोजित मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर उन्होंने 10वीं और 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। सभागार की गैलरी में उत्तरांचल प्रदेश अग्रवाल महासभा द्वारा गतवर्षों में आयोजित कार्यक्रमो जो कि समाज को जागृत, संगठित एवं जनहित से जुडे कार्यक्रमो की फोटो प्रर्दशनी भी लगायी गयी जिसमें महाराजा अग्रसैन जयंन्ति समारोह, मेघावी विधार्थीगण सम्मान समारोह, होली मिलन, चिकित्सा कैम्प एवं महालक्ष्मी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित तीज उत्सव, श्रीकृष्ठ भगवान जन्मोत्सव प्रमुख रूप से दर्शायी गयी।

कार्यक्रम में अतिथियों, अति विशिष्ट अतिथियों तथा संस्था के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलन कर महाराजा अग्रसैन जी के चित्र पर मार्त्यापण किया। इस कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा 90 विधार्थीयों का सम्मानित किया गया। जिसमे कक्षा 12 के 54 बच्चे एवं कक्षा 10 के 36 बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड से सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में मंत्री जोशी ने कहा कि यह सम्मान समारोह केवल विद्यार्थियों को ही नहीं, बल्कि उनके अभिभावकों और शिक्षकों को भी सम्मानित करने जैसा है, जिन्होंने इन विद्यार्थियों को प्रेरित किया। मंत्री गणेश जोशी ने विद्यार्थियों को सफलता के “5डी” डायरेक्शन- दिशा, डेडिकेशन–पूर्ण समर्पण, डिसिप्लिन –अनुशासन, डिटरमिनेशन दृढ़ संकल्प, डेडलाइन समय सीमा के बारे में बताया। मंत्री ने कहा कि इन पाँच मूल मंत्रों को जीवन में अपनाकर कोई भी छात्र सफलता की ऊँचाइयों को छू सकता है।

उन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें मेहनत और ईमानदारी से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आयोजकों को आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed