December 13, 2024

बरातीयों से भरी मैक्स गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गयी घायलों को अस्पताल कोटद्वार में देर रात्री देखने पंहची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी

0
IMG-20241005-WA0007

कोटद्वार- द्वारीखाल ब्लाक के नोगांव के पास बरातीयों से भरी मैक्स गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गयी घायलों को बेस अस्पताल कोटद्वार में देर रात्री देखने पंहची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खण्डूड़ी ।

देर सांय बरातीयों से भरी मैक्स गाड़ी विवाह से वापस बसडा गांव लोट रही थी अचानक नोगांव के पास मैक्स गाड़ी गहरी खाई में चली गयी वाहन में 11 लोग सवार थे जिनमें तीन लोगों की दुर्घटना में मृत्यु का समाचार मिला । शेष घायलो को बेस अस्पताल कोटद्वार रेफर किया गया ।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण को दुर्घटना का समाचार मिलते ही देर रात्री घायलों देखने व घायलों को समय पर उपयुक्त उपचार मिल सके बेस अस्पताल कोटद्वार पंहुची व सी०एम०एस ० कोटद्वार को घायलों के उचित उपचार हेतु आवश्यक निर्देश दिये, इस दौरान साथ में लैन्सीडौन विधायक दलीप महन्त भी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed