17अगस्त को समय सुबह 10.00 बजे से ऋषिकुल मैदान में वाल्मीकि समाज इकट्ठा होकर पद निकालेंगे यात्रा
हरिद्वार- भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज जिला संगठन हरिद्वार द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन किया जिसमें वाल्मीकि समाज के सामाजिक संगठन एवं सफाई कर्मचारी ट्रेड यूनियन ने मिलकर संयुक्त रूप से निर्णय लिया की 17.08.2024 को दिन शनिवार समय सुबह 10.00 बजे ऋषिकुल मैदान में समस्त वाल्मीकि समाज इकट्ठा होकर पद यात्रा के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय हरिद्वार पहुंच कर सिटी में मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।
जिसमें मांग की जाएगी कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण के वर्गीकरण के आदेश को उत्तराखंड प्रदेश में जल्द से जल्द लागू किया जाए जिससे वंचित दलित समाज को आरक्षण का लाभ मिल सके।
बैठक की अध्यक्षता वीर सुरेंद्र तेशवर जी ने की तथा संचालन वीर संदीप चनालिया जिला संयोजक हरिद्वार ने किया बैठक में मुख्य रूप से वीर श्रेष्ठ हंसराज कटारिया राष्ट्रीय संचालक, वीर सोहन सिंह प्रदेश प्रभारी ,वीर श्रेष्ठ रविंद्र बब्बर प्रदेश कनवीनर , वीर अमीलाल वाल्मीकि जी पूर्व राज्य मंत्री, वीर राम सिंह वाल्मीकि पूर्व अध्यक्ष लक्सर नगर पालिका, वीर विनय प्रताप सदस्य उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग,वीर अमर बेनीवाल प्रदेश अध्यक्ष सफाई कर्मचारी आंदोलन, वीर सुनील राजौर प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ, वीर विनीत जॉली पार्षद हरिद्वार,वीर नवीन प्रधान जी, वीर राकेश लोहट, वीर कुलवंत राय मचल,विशाल प्रधान , वीर रवि टांक नगर अध्यक्ष रुड़की आदि सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी गण मौजूद रहे।