July 17, 2025

गणेश जोशी बोले – प्रधानमंत्री मोदी भारत को नए युग की ओर ले जा रहे हैं

0
IMG-20250612-WA0022

रुद्रपुर- प्रदेश के कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री तथा ऊधमसिंह नगर के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने आज रुद्रपुर नगर निगम सभागार में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में मंत्री जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों को साझा करते हुए कहा कि बीते 11 साल भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हुए हैं।

इस अवसर पर मंत्री ने स्वच्छता ऐप का औपचारिक शुभारंभ किया। साथ ही जी-20 सम्मेलन के दौरान विस्थापित हुए दुकानदारों को आवंटन पत्र सौंपे। कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्थानीय उत्पादों के स्टॉलों का निरीक्षण किया गया और उनके कार्यों की सराहना करते हुए मंत्री ने आजीविका केन्द्र की महिलाओं को 4 सिलाई मशीनें, 3 पीको मशीनें और 1 इंटरलॉक मशीन भेंट की।

नगर निगम के प्रशिक्षण केंद्र से ऐपण और जूट उत्पाद निर्माण का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली 40 महिलाओं को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए। स्वच्छता कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सफाई नायकों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह, तथा पर्यावरण मित्रों को सेफ्टी किट देकर सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को मुफ्त इलाज मिल रहा है। डीबीटी के माध्यम से 44 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के खातों में भेजे गए। महिलाओं को 33% आरक्षण, तीन तलाक पर रोक, मुद्रा योजना और ‘लखपति दीदी’ योजना से मिला आर्थिक बल। युवाओं के लिए नई शिक्षा नीति, स्टार्टअप इंडिया, कौशल विकास योजनाएं लाईं। उन्होंने कहा कि भारत तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम और डिजिटल लेनदेन में अग्रणी बना।

अनुच्छेद 370 हटाना, तीन तलाक खत्म करना, वक्फ कानून में सुधार जैसे ऐतिहासिक फैसले लिए गए। रक्षा निर्यात में 30 गुना वृद्धि और आतंकवाद पर कड़ा रुख अपनाया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी नीतियों के चलते भारत अब विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में किसानों के हितों के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाये गये हैं।

जिसके चलते आज किसानों का उत्पादन कई गुना बढ़ गया हैं। प्रधानमंत्री जितनी चिंता सीमा पर तैनात जवान की करते हैं उतनी चिंता किसान की भी करते हैं। भारत को नये युग की ओर ले जाने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed