January 23, 2025

आगामी निकाय चुनावों के दृष्टिगत मसूरी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी बैठक कर निकाय चुनाव के लिए रणनीतियों पर चर्चा करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

0
IMG-20250106-WA0012

मसूरी- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज मसूरी पहुंचकर चुनाव कार्यालय में आगामी निकाय चुनावों के दृष्टिगत भाजपा के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी बैठक कर निकाय चुनाव के लिए रणनीतियों पर चर्चा की।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव में अपनी सहभागिता और जिम्मेदारी निष्टापूर्वक निर्वहन करने का आव्हान किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी की मजबूती के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह भी किया और भाजपा की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने के संकल्प दोहराया।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भरोसा जताते हुए कहा कि मसूरी में कमल खिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से मसूरी में नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी मीरा सकलानी और अन्य सदस्यगण बंपर मतों से विजय होंगे।

इस अवसर पर दर्जा प्राप्त मंत्री कैलाश पंत, मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, मोहन पेटवाल, रजत अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed